👧 dosti shayari in hindi 👧
दोस्त को भूलना ग़लत बात है,
उन्ही का तो जिंदगी भर साथ है,
अगर भूल गये तो सिर्फ़ खाली हाथ है,
अगर साथ रहे तो ज़माना कहेगा- क्या बात है।
👩 dosti status in hindi 👩
दोस्ती चीज नहीं जताने की,
हमें आदत नहीं किसी को भुलाने की,
हम इसलिये आपसे कम बात करते हैं,
की नजर लग जाती है रिश्तों को जमाने की।
🙎♀️ dosti image 🙎♀️
हम अपने पर गुरुर नहीं करते,
याद करने के लिए किसी को मजबूर नहीं करते.
मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना ले,
तो उससे अपने दिल से दूर नहीं करते।
👬 dosti ki shayari 👬
कोई दौलत पर नाज़ करते हैं,
कोई शोहरत पर नाज़ करते हैं,
जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो,
वो अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं।
वादा ना करो उसे तुम निभा ना सको,
चाहो ना जिसको उसे तुम पा ना सको,
दोस्त तो दुनिया मैं बहुत होते हैं,
पर एक खास रखो,
जिस के बिना आप मुस्कुरा ना सको।