Breakup Status in Hindi
अगर आप किसी से बे इन्तेहां प्यार करते हैं और उसने आप को धोखा दे दिया है तो यह ब्रेअकप स्टेटस breakup message in hindi आपको तनहाई से बचाएंगे.
Breakup Message in Hindi
वह मिले हमको कहानी बनकर,
दिल में रहे प्यार की निशानी बनकर,
हम जिन्हे जगह देते है आँखों के अंदर,
वह आकर निकल जाते है पानी बनकर…

उम्मीद नहीं फिर भी जिये जा रहे है,
खाली है बोतल फिर भी पिए जा रहे है,
हिम्मत तो देखो हमारी,
Response नहीं आता फिर भी SMS किये जा रहे है..
गजब का प्यार था उसकी
उदास आँखों में..
महसूस तक ना होने दिया की,
वो बिछड़ने वाला है…
breakup message in hindi
जिसकी मोहब्बत में मरने को भी राजी थे हम,
आज उसकी बेवफाई ने हमें जीना सीखा दिया…
वक्त बदल गया, तुम बदल गए..
मुस्कुराने की वजह बदल गयी,
पर रोने की वजह आज भी ,
“तुम ही हो”
हम तो तेरे दिल की महफिल सजाने आये थे,
तेरी कसम तुम्हे अपना बनाने आये थे,
किस बात की सजा दी तूने हमको,
बेवफा हम तो तेरे दर्द को अपनाने आये थे…

मेरे दिल को अब किसी से गिला नही,
मन से जिसे चाहा वो मिला नही,
बदनसीबी कहू या वक्त की बेवफाई,
अँधेरे में एक दीपक मिला वो भी जला नही…
बेस्ट हिंदी ब्रेकअप मेसेज
मुझसे पूँछो की क्या होता है हर पल बिताना,
बडी तकलीफ होती है इस दिल को समझाना,
दोस्त जिंदगी तो ऐसी ही गुजर जायेगी,
पर बहुत मुश्किल होता है कुछ लोग को भूल पाना…
breakup message in hindi
वो मुझसे दूर रहकर खुश है,
तो रहने दो उसे,
मुझे चाहत से ज्यादा उसका मुस्कुराना पसंद है…
जिंदगी की राहो मे इश्क ना मिले,
इस बेदर्द जमाने से कुछ ना मिले,
हम गम क्यो करे की वो हमे ना मिले,
अरे गम तो वो करे जिन्हें हम ना मिले…
breakup message in hindi images डाउनलोड करनेके लिए डाउनलोड करें HeloPlus App.
2 comments
Heyy….
This is really amazing article ,It helps me alot
Thanks for Breakup Status in Hindi
Very nice