ये उपाय करने से त्वचा का कालापन हो जाएगा छूमंतर

Beauty Tips

आँखों के निचे पड़ते घेरों, काले होते गले या होंठ को लेकर परेशान हैं, तो पहले इसके वजह पर ध्यान दें, तभी कारगर उपाय मिल पाएगा. जाने-अनजाने दोहराई गई गलतियां त्वचा को कालेपन की समस्या दे देती हैं. ऐसी ही कुछ वजहों पर गौर करें.

होंठों का कालापन : होंठों पर बार-बार जीभ फेरने या दांत से होंठ चबाने की आदत होंठों का कालापन बढाती है. ज्यादा पान खाने पर होंठ काले पड़ने लगते हैं, क्योंकि चुना होंठों को काला करता है. सिगरेट से भी होंठ काले होते हैं.

लिप बाम या लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करें.

रात को सोने से पहले होंठों पर ग्लिसरीन लगाएं.

जरा-से कच्चे दूध में गुलाब की पंखुड़ियां डालकर पेस्ट बनाएं. ऐसे ५-१० मिनट होंठों पर लगाएं, फिर धो लें.

ये उपाय करने से त्वचा का कालापन हो जाएगा छूमंतर
ये उपाय करने से त्वचा का कालापन हो जाएगा छूमंतर

काली पड़ती कोहनी : आमतौर पर ठीक से सफाई न रखने या त्वचा के अधिक सख्त हो जाने पर कोहनी वाला हिस्सा काला पड़ने लगता है. टेबल में कोहनी टीकाकर बैठने की आदत भी इसका कारण है.

नहाते समय प्यूमिक स्टोन या पफ से अच्छी तरह कोहनियों की सफाई करें.

हफ्ते में २ बार सनफ्लावर या जैतून के तेल में नमक मिलाकर कोहनियों की मालिश करें, फिर रुई से पोंछ लें.

गर्दन व हाथ की मलिन त्वचा : ठीक से सफाई न होने, पसीना ज़मने, ब्लीच क्रीम या नकली जेवर के कारण हुआ संक्रमण या तेज धुप गर्दन व हाथ को काला करता है.

बहुत ज्यादा ब्लीच करने से परहेज करें.

क्लींजर और माॅइश्चराइजर लगाएं.

घर से बहार निकलने से १५ मिनट पहले सनस्क्रीन लगाएं.

Leave a Reply