प्राकृतिक शहद के रोजाना सेवन से होते हैं कई फायदे

Health, आयुर्वेद

शहद के रोजाना सेवन व चेहरे पर इस्तेमाल करके स्वस्थ शरीर और कांतिमय त्वचा पा सकती हैं.इस प्राकृतिक मॉइश्चराइजर को कैसे आजमाएं,आइये जानते हैं.

१) चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो के लिए १ चम्मच सूजी को गर्म दूध में मिलकर फेंटें,गाढ़ा हो जाने पर दो बूंद नींबू का रस व दो बूंद शहद को मिला कर चेहरे पर लगाएं.

२) क्रैक्ड लिप्स व दरारों की समस्या से निजात के लिए भी शहद का प्रयोग किया जाता है.इसके लिए मलाई,गुलाब की पंखुड़ियां और शहद को मिक्स करके होंठों पर लगाएं और एक घंटे बाद धो लें.इससें होंठ सॉफ्ट होंगे और गुलाबी रंगत से खिल उठेंगे.

प्राकृतिक शहद के रोजाना सेवन से होते हैं कई फायदे
प्राकृतिक शहद के रोजाना सेवन से होते हैं कई फायदे

३) अत्यधिक शुष्क त्वचा के लिए घरेलू पैक बना लें.इसके लिए बादाम को पानी में भिगोकर पीस लें,फिर इस पेस्ट में थोड़ा मिल्क पाउडर,शहद और चुटकी भर हल्दी मिक्स करके चेहरे पर लगाएं. सूखने पर सादे पानी से चेहरा धो लें. त्वचा पहले से काफी मुलायम व नर्म हो जाएगी.

शहद को सुरमे की तरह इस्तेमाल करने से आंखों की गंदगी साफ होकर नजर तेज होगी.काले घेरे और झुर्रियों से परेशान लोगों के लिए भी शहद वरदान है. १० बूंद शहद, २ बूंद ऑरेंज ऑयल व आधा चम्मच बादाम का तेल मिक्स करके प्रभावित स्थान पर लगाएं .

Leave a Reply